Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ऐसी होगी आपकी बॉडी तो दर्दनाक हादसे में भी रहेंगे सलामत

ऐसी होगी आपकी बॉडी तो दर्दनाक हादसे में भी रहेंगे सलामत

यह फोटो अपने आप में बहुत कुछ कह रही है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि यदि आप भी सड़क सुरक्षा की बात को ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हैं तो फिर आपकी बॉडी कुछ इस तरह ही होनी चाहिए.

कार एक्सिडेंंट, सड़क हादसा, ग्राहम, स्कल्पचर, पैट्रिशिया पिक्कीनी
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2016 13:08:01 IST

नई दिल्ली. यह फोटो अपने आप में बहुत कुछ कह रही है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि यदि आप भी सड़क सुरक्षा की बात को ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हैं तो फिर आपकी बॉडी कुछ इस तरह ही होनी चाहिए.

Inkhabar

चलिए अब आपको इस फोटो का रहस्य भी बता देते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक ट्रांसपोर्ट ऐक्सिडेंट कमिशन (TAC) ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए इसे बनाया है. इसका नाम ग्राहम है जिसे पैट्रिशिया पिक्कीनी ने डिजाइन किया है. पिक्कीनी एक सर्जन भी हैं.
 
Inkhabar
 
यह भले ही मानव के जैसा दिखने वाला है, लेकिन यह मानव है नहीं. इस स्कल्पचर (मूर्ती) को इसलिए बनाया गया है ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा सके. इसके जरिए बताया गया है कि यदि इंसान की ऐसी बॉडी हो तो सड़क हादसे में उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता.

Tags