Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • करगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने शहीदों को किया नमन

करगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली. आज पूरा देश करगिल विजय की 17वीं वर्षगांठ पर शहीदों की शहादत को नमन कर रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के वीर सपूत जवानों के साहस को ट्वीट करके नमन किया है.   इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘करगिल विजय […]

करगिल दिवस, कारगिल, विजय दिवस, शहीद, नरेंद्र मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2016 03:09:58 IST
नई दिल्ली. आज पूरा देश करगिल विजय की 17वीं वर्षगांठ पर शहीदों की शहादत को नमन कर रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के वीर सपूत जवानों के साहस को ट्वीट करके नमन किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘करगिल विजय दिवस के मौके पर मैं उन वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने युद्ध में अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी. उनके बलिदान से हमें प्रेरणा मिलती है.’
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हमारे वीर सपूतों ने जिस साहस और बलिदान के साथ घुसपैठियों को खदेड़ा उसे भारत कभी भूल नहीं सकता.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

 
बता दें कि 15 मई 1999 को सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया था. 26 मई को इंडियन एयरफोर्स ने ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ शुरू किया. इसके बाद आतंकियों और पाक सेना के हौसले पस्त हो गए. इसमें भारत के 490 अफसर और सैनिक शहीद हुए थे.

Tags