Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रेप पीड़िता की पहचान बताने पर स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR

रेप पीड़िता की पहचान बताने पर स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. स्वाति मालीवाल पर बुराड़ी की नाबालिग रेप पीड़ित की पहचान का जिक्र अपने एक ट्वीट में किया. स्वाति ने पुलिस को जो नोटिस भेजा था, उसमें भी पीड़िता का नाम था.

दिल्ली महिला आयोग, आम आदमी पार्टी, स्वाति मालीवाल, FIR, रेप पीड़िता, नाबालिग लड़की
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2016 04:39:44 IST
नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. स्वाति मालीवाल पर बुराड़ी की नाबालिग रेप पीड़ित की पहचान का जिक्र अपने एक ट्वीट में किया. स्वाति ने पुलिस को जो नोटिस भेजा था, उसमें भी पीड़िता का नाम था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पुलिस ने इसी को आधार बनाकर स्वाति के खिलाफ आईपीसी की धारा 228 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया और यह धारा गैर जमानती है.
 
बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके की रहने वाली 14 साल की दलित रेप पीड़िता की रविवार को एक अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में स्वाति मालीवाल ने बुराड़ी थाने के एसएचओ को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
आरोप है कि इस चिट्ठी में मालीवाल ने रेप पीड़िता का नाम भी लिखा था और यह भी आरोप है कि बाद में मालीवाल ने खुद इस चिट्ठी को व्हाट्सऐप पर अपलोड कर मीडिया को भेज दिया था.

Tags