Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • युवक ने शादी का वादा तोड़ा, भूमाता ब्रिगेड अध्यक्ष तृप्ति ने की चप्पल से पिटाई

युवक ने शादी का वादा तोड़ा, भूमाता ब्रिगेड अध्यक्ष तृप्ति ने की चप्पल से पिटाई

भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को उनके अक्रामक अंदाज के लिए कौन नहीं जानता. एक बार फिर से तृप्ति का अक्रामक रुप देखने को मिला बुधवार के शाम जब वो शादी का वादा तोड़ने वाले युवक जमकर धुनाई कर रहीं थी.

भूमाता ब्रिगेड, तृप्ति देसाई, पिटाई मामला
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2016 15:55:25 IST
पुणे. भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को उनके अक्रामक अंदाज के लिए कौन नहीं जानता. एक बार फिर से तृप्ति का अक्रामक रुप देखने को मिला बुधवार के शाम जब वो शादी का वादा तोड़ने वाले युवक की जमकर धुनाई कर रहीं थी. तृप्ति ने इस युवक की ऐसी पिटाई की उनकी चप्पल टूट गई.
 
तृप्ति का यह वीडियो वायरल हो गया है बता दें कि तृप्ति इस वीडियों में चप्पल से एक शख्स की जोरदार पिटाई करती नजर आ रही हैं. शख्स पर आरोप है कि उसने एक महिला से शादी का वादा कर तोड़ दिया है. तृप्ति के साथ कुछ और लोग भी वीडियो में नजर आ रहे हैं जो शख्स की पिटाई कर रहे हैं. 

Tags