Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • क्या ये पॉकेमॉन बच्चों का ‘दुश्मन’ है ?

क्या ये पॉकेमॉन बच्चों का ‘दुश्मन’ है ?

इन दिनों करोड़ों लोगों के जबान और दिमाग पर पोकेमॉन गो मोबाइल गेम का जुनून सवार है. बॉलीवुड एकट्रेस अनुष्का शर्मा पर भी इसका भूत चढ़ा है. देश से लेकर विदेश तक लोग इसके पीछे सबकुछ भूल रहे हैं.

पोकेमॉन गो, मोबाइल गेम, इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज शो, अमेरिका
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2016 17:23:59 IST
नई दिल्ली.  इन दिनों करोड़ों लोगों के जबान और दिमाग पर पोकेमॉन गो मोबाइल गेम का जुनून सवार है. बॉलीवुड एकट्रेस अनुष्का शर्मा पर भी इसका भूत चढ़ा है. देश से लेकर विदेश तक लोग इसके पीछे सबकुछ भूल रहे हैं. इस गेम में उलझे लोगों को पता नहीं चलता कि कब वो कहां से कहां पहुंच गए. ऐसे में ये गेम एंटरटेनमेंट के साथ-साथ खतरनाक भी साबित हो रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पोकेमॉन गो एक ऐसा गेम जो वर्चुअल है लेकिन खेलने वालों के लिए रियल है.अमेरिका में लॉन्च हुए इस गेम ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. मोबाइल फोन के इस गेम में लोग इस कदर डूब जाते हैं कि उन्हें पता नहीं चलता कि वो कब घर से निकल गए. कब वो बीच सड़क पर पहुंच चुके. कब वो नदी में जाकर खड़े हो गए .यानी लोगों पर सनकपन सवार है इस गेम का.
 
खतरा इतना ज्यादा है, लेकिन फिर भी पोकेमॉन गो गेम इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है. 6 जुलाई को अमेरिका में लॉन्च हुए इस गेम के 35 देशों में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पोकेमॉन गो गेम ने कैंडी क्रश सागा और क्लैश रॉयल जैसे हिट और बड़े गेम को पीछे छोड़ दिया है. ये गेम सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर, फेसबुक, स्नैपचेट और इंस्टाग्राम के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है आईफोन यूजर्स पोकेमैन गो एप पर सबसे ज्यादा 33 मिनट दे रहे हैं. जिस पोकोमॉन गो गेम ने दुनिया में इस कदर धूम मचा रखा है. वो है क्या ? उस गेम को खेलते कैसे हैं ? इंडिया न्यूज के खास शो ‘क्या ये पॉकेमॉन गो’ में जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प बातें. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो
 

Tags