Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हैंडपंप जमीन से 10 फीट ऊपर, कंधों पर चढ़कर निकाला जा रहा है पानी

हैंडपंप जमीन से 10 फीट ऊपर, कंधों पर चढ़कर निकाला जा रहा है पानी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला में पीएचई विभाग के द्वारा लगाया गया हैंडपंप एक मजाक का पात्र बन गया है. दरअसल अधिकारियों ने हैंडपंप को जमीन से 10 फीट ऊपर लगा दिया है और गांव के लोग कंधों पर चढ़कर उससे पानी निकाल रहे हैं.

हैंडपंप, छत्तीसगढ़, मुंगेली, वायरल, पीएचई विभाग, 10 फीट
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2016 17:31:51 IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला में पीएचई विभाग के द्वारा लगाया गया हैंडपंप एक मजाक का पात्र बन गया है. दरअसल अधिकारियों ने हैंडपंप को जमीन से 10 फीट ऊपर लगा दिया है और गांव के लोग कंधों पर चढ़कर उससे पानी निकाल रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हैरानी की बात है कि इस हैंडपंप को ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगाया गया है. लोगों के इस तरह पानी निकालने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सीढ़ी न हो तो पानी निकालने के लिए पांच से छह लोगों की जरूरत पड़ती है. सरपंच ने बताया कि पांच व्यक्तियों की मदद के बगैर इस हैण्ड पम्प से पानी नहीं लिया जा सकता. पीएचई विभाग ने ठाकुरदेवा में इस तरीके से हैंडपंप क्यों लगाया है, इसकी जानकारी नहीं है.

Tags