रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला में पीएचई विभाग के द्वारा लगाया गया हैंडपंप एक मजाक का पात्र बन गया है. दरअसल अधिकारियों ने हैंडपंप को जमीन से 10 फीट ऊपर लगा दिया है और गांव के लोग कंधों पर चढ़कर उससे पानी निकाल रहे हैं.
हैरानी की बात है कि इस हैंडपंप को ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगाया गया है. लोगों के इस तरह पानी निकालने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सीढ़ी न हो तो पानी निकालने के लिए पांच से छह लोगों की जरूरत पड़ती है. सरपंच ने बताया कि पांच व्यक्तियों की मदद के बगैर इस हैण्ड पम्प से पानी नहीं लिया जा सकता. पीएचई विभाग ने ठाकुरदेवा में इस तरीके से हैंडपंप क्यों लगाया है, इसकी जानकारी नहीं है.