नई दिल्ली. पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र और खास होता है. इसी रिश्ते पर उनका जीवन आधारित होता है. साथ ही, आने वाली उनकी पीढ़ी का भी. इस रिश्ते में परस्पर प्रेम, विश्वास और मधुरता बनी रहनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वैवाहिक जीवन नरक के समान हो जाता है.
आज हम आपको ऐसी पत्नी की कहानी बताने जा रहे है जो पति के मौत का इंजतार कर रही है. वैसे तो इस बेवफा पत्नी ने सात जन्म साथ निभाने का वादा किया था लेकिन ठीक से सात साल भी पति का साथ ना निभा सकी क्योंकि उसने अपनी ही मांग का सिंदूर अपने ही हाथों से पोंछ डाला.
ये कहानी उस लड़की की है जिसने अपने आशिक से मांगी अपने पति की लाश. इंडिया न्यूज के शो में आज आप एक ऐसी बेवफा पत्नी का सबसे खौफनाक चेहरा देखेंगे जिसमें दो कातिलों की सबसे खौफनाक ख्वाहिश है. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो