Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP प्रशासन ने राहुल को लखनऊ में पैदल मार्च की नहीं दी इजाजत

UP प्रशासन ने राहुल को लखनऊ में पैदल मार्च की नहीं दी इजाजत

29 जुलाई को होने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मार्च को लखनऊ जिला प्रशासन ने मार्च करने की इजाजत नहीं दी है. इसके बाद शुक्रवार को होने वाले मार्च को रद्द कर दिया गया. तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी रामबाई अंबेडकर मैदान में उनका यूपी उद्धोष कार्यक्रम था.

लखनऊ, जिला प्रशासन, राहुल गांधी, कांग्रेस, यूपी उद्धोष, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, Rahul Gabdhi, Lucknow, Congress
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2016 06:25:58 IST
लखनऊ. 29 जुलाई को होने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मार्च को लखनऊ जिला प्रशासन ने मार्च  करने की इजाजत नहीं दी है. इसके बाद शुक्रवार को होने वाले मार्च को रद्द कर दिया गया. तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी रामबाई अंबेडकर मैदान में उनका यूपी उद्धोष कार्यक्रम था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राहुल की अगुआई में कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ के रमाबाई रैली मैदान से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च निकालने वाले थे. कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी का ये पैदल मार्च आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की नई रणनीति तैयार करने की थी. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जोश था. कार्यक्रम के लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी भी कर ली थी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
लखनऊ जिला प्रशासन ने कहा है कि इतने बड़े पैदल मार्च में राहुल गांधी के लिए सुरक्षा प्रदान कराना आसान नहीं है. उनकी सुरक्षा प्रबंध करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल इतनी जल्दी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता. इसलिए ये कार्यक्रम रद्द करवाना पड़ा.

Tags