Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस MLA की दबंगई, घर बुलाकर बिजली कर्मचारियों को पीटा !

कांग्रेस MLA की दबंगई, घर बुलाकर बिजली कर्मचारियों को पीटा !

बिहार के औरंगाबाद में कांग्रेस विधायक के दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को अपने घर बुलाकर जमकर मारपीट की है. मामला तब सामने आया जब पीड़ित कर्मचारियों ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

औरंगाबाद, कांग्रेस, बिजली कर्मचारी, पिटाई, इंजीनियर, विधायक, MLA, आनंद शंकर सिंह, अमरेश कुमार, मनोज कुमार
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2016 09:18:43 IST
पटना. बिहार के औरंगाबाद में कांग्रेस विधायक के दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को अपने घर बुलाकर जमकर मारपीट की है. मामला तब सामने आया जब पीड़ित कर्मचारियों ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
 
बता दें कि दोनों ही कर्मचारी बिजली विभाग में ज्वॉइन्ट इंजीनियर (जेई) की पोस्ट पर काम करते हैं. 
 
विधायक पर आरोप
 
पीड़ित जेई आनंद शंकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक ने मंगलवार को फोन कर उसे अपने आवास पर बुलाया, लेकिन काम में देरी होने की वजह से आनंद अगली सुबह करीब 10 बजे अपने सहयोगी जेई अमरेश कुमार के साथ विधायक के घर पहुंचा. जहां विधायक ने दोनों को गार्ड रूम में बुलाकर पहले तो खुब गाली-गलौज की फिर उनके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. 
 
‘मेरे खिलाफ साजिश रची गई है’
 
वहीं दूसरी ओर विधायक आनंद शंकर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे अपने खिलाफ रची गई साजिश करार दिया है. विधायक का कहना है कि उन्होंने उनके साथ कोई मारपीट नहीं की है, सिर्फ काम में लापरवाही को लेकर फटकार लगाई है. उनका कहना है कि उन पर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है.

Tags