Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी का निधन

सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी का निधन

साहित्य अकादमी और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी इस दुनिया में नहीं रही. आज कोलकाता के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

कोलकाता, सामाजिक कार्यकर्ता, अस्पताल, लाइफ सपोर्ट सिस्टम, साहित्य अकादमी, ज्ञानपीठ पुरस्कार
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2016 11:18:57 IST
कोलकाता. साहित्य अकादमी और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी इस दुनिया में नहीं रही. आज  कोलकाता के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें लीं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक वो दो महीने से बीमार चल रहीं थी जिसकी वजह से उन्हें एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.डॉक्टरों के मुताबिक पिछले हफ्ते उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था लेकिन सोमवार को एक बार फिर से उनकी तबीयत खराब हो होने लगी थी. उसके बाद उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
90 साल की महाश्वेता देवी को उनकी कृतियों के लिए रमन मैग्सेसे अवॉर्ड और देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्भ विभूषण सहित तमाम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. देश के विभि‍न्न हिस्सों में आदिवासी समाज पर उनके काम बेहद उल्लेखनीय हैं. महाश्वेता देवी को साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए साहित्य अकादमी और ज्ञानपीठ पुरस्कार भी दिया जा चुका है

Tags