मुंबई. मुंबई पुलिस ने एक ऐसे पाखंडी बाबा को दबोचा है जो निःसंतान दंपत्तियों को अपने सामने सेक्स करने को कहता था. इसके पीछे उसका तर्क था कि ऐसा करने से बच्चा पैदा होगा.
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ढोंगी साधु योगेश कुपेकर पर मुंबई के ठाणे की रहने वाली एक महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला और उसके पति ने पुलिस को बताया, ‘साधु ने हम दोनों को अपने सामने सेक्स करने को कहा. उसने कहा कि मैं मंत्र पढूंगा, तुम लोग सेक्स करो. इससे बच्चा होगा.’
वहीं पुलिस शिकायत में कहा गया है कि साधु 24 जून को दंपत्ति के घर विशेष पूजा के लिए पहुंचा, जहां उसने महिला का यौन शोषण किया. दंपत्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने साधु योगेश कुपेकर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन हो रही है.