Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ऊना के बाद लखनऊ में गोहत्या के नाम पर दलितों को पीटा

ऊना के बाद लखनऊ में गोहत्या के नाम पर दलितों को पीटा

गुजरात के ऊना का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि लखनऊ में गोकशी के आरोप में दो दलित युवकों को बुरी तरह से पीटने का मामला नया सामने आया है.

गोकशी, गौहत्या, गाय, दलित, पशु, ऊना, गोहत्या
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2016 11:29:22 IST
लखनऊ. गुजरात के ऊना का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि लखनऊ में गोकशी के आरोप में दो दलित युवकों को बुरी तरह से पीटने का मामला नया सामने आया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पूरा मामला लखनऊ के तकरोही के चंदन गांव की है, जहां मरी हुई गाय को लेकर जा रहे दो दलित कर्मचारियों को कुछ युवकों ने खूब पीटा है. इस घटना के बाद ठेकेदार ने सुरक्षा न मिलने की स्थिति में काम बंद करने की धमकी दी है.
 
दरअसल नगर निगम ने मरने वाले पशुओं को शहर से बाहर ले जाने के लिए एक एजेंसी को ठेका दिया है. ठेकेदार के मुताबिक मायावती कॉलोनी और सूर्यनगर कॉलोनी में एक-एक गायें मरी थीं, जिन्हें शहर से बाहर ले जाने का आदेश दिया गया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
आदेश के मुताबिक दोनों कर्मचारी गाय के शव को लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में कुछ युवकों ने उनपर हमला किया और बुरी तरह से पीटा. यहां तक कर्मचारी बताने पर युवक नहीं माने और लगातार पीटते रहे

Tags