Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गृहमंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित असम का जायजा, अबतक 27 की मौत

गृहमंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित असम का जायजा, अबतक 27 की मौत

भारी बारिश के कारण इन दिनों असम में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य में बाढ़ से अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज असम का जायजा लेने पहुंचे, उन्होंने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई जायजा लिया.

असम, बाढ़, भारी बारिश, 21 लोगों की मौत, गृहमंत्री, राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री, सर्वानंद सोनोवाल
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2016 12:08:16 IST
नई दिल्ली. भारी बारिश के कारण इन दिनों असम में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य में बाढ़ से अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज असम का जायजा लेने पहुंचे, उन्होंने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई जायजा लिया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
गृहमंत्री ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात पर बैठक की. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के बाढ प्रभावित इलाकों के दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कैंप का भी दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उनका हाल पूछा. इस दौरे में राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल भी गृह मंत्री के साथ मौजूद रहे. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच चुकी है. राज्य के 22 जिलों में 3300 से अधिक गांवों के करीब 19 लाख लोग बाढ से प्रभावित हो चुके हैं. असम में बाढ़ के कारण कई इलाकों को खाली कराया गया है. बाढ़ से अबतक इस इलाके में लगभग 19 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
 
 

Tags