Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 29 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना

29 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना

आभूषण विक्रेताओं और बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 540 रुपए उछलकर 31,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बीते 29 माह में पहली बार सोना 31,000 रुपए के पार निकला है.

आभूषण, सर्राफा बाजार, सोना,  31000 रुपए
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2016 14:30:25 IST
नई दिल्ली. आभूषण विक्रेताओं और बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में सोने की कीमत 540 रुपए उछलकर 31,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बीते 29 माह में पहली बार सोना 31,000 रुपए के पार निकला है. वहीं चांदी में मांग कमजोर पड़ने से भाव 220 रुपए नीचे आ गए. चांदी 220 रुपए गिरकर 47,080 रुपए किलो रह गई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 680 रुपए बढ़कर 47,480 रुपए किलो पर पहुंच गया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार विदेशी बाजारों में सोना की मांग बढ़ने का असर भारत में भी देखने को मिला. साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम रहने की वजह से निवेशकों का सोने की तरफ रुझान बढ़ा है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में सोना 1.2 फीसदी बढ़कर 1,357.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस महीने विदेशों में सोने का भाव 2.8 फीसदी चढ़ चुका है. व्यापारियों के अनुसार आभूषण और जेवरातों के लिए हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के बाद आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ी है. इससे कीमती धातुओं की मूल्य वृद्धि को समर्थन मिला है.
 
 

Tags