नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो के रेसकोर्स स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक से मेट्रो में आग लग गई. आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया.
हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही. अधिकारियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी. इसके कारण करीब 20 मिनट तक मेट्रो सेवा प्रभावित रही. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.