Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अब नहीं मिलेगा पार्ले बिस्कुट, बंद हुई 87 साल पुरानी फैक्ट्री

अब नहीं मिलेगा पार्ले बिस्कुट, बंद हुई 87 साल पुरानी फैक्ट्री

देश के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट पार्ले जी की फैक्ट्री बंद हो गई है. बेहद कम कीमत पर आसानी से मिलने वाली इस बिस्कुट फैक्ट्री करीब 87 साल पुरानी है, मुंबई के विलेपार्ले स्थित फैक्ट्री को कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है.

बिस्कुट पार्ले जी,  पार्ले प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमटेड, फैक्ट्री, बंद, Parle Factory, Mumbai, shuts down
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2016 16:04:48 IST
मुंबई. देश के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट पार्ले जी की फैक्ट्री बंद हो गई है. बेहद कम कीमत पर आसानी से मिलने वाली इस बिस्कुट फैक्ट्री करीब 87 साल पुरानी है, मुंबई के विलेपार्ले स्थित फैक्ट्री को कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है. 

 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पार्ले फैक्ट्री में करीब 300 लोग काम करते थे लेकिन प्रोडक्शन कम होने के कारण यह यूनिट बंद करने का फैसला लिया गया. पहले इस फैक्ट्री का कारोबार 10 हजार करोड़ का था. लेकिन अब इसके प्रोडेक्शन में काफी कमी आई है. पार्ले प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमटेड की ओर से इस फैक्ट्री की स्थापना 1929 में हुई थी और 1939 में बिस्किट का उत्पादन शुरू किया था. 
 
यहां पहले केवल टॉफी ही बनती थी. साल 1939 से यहां ग्लूको नाम से बिस्कुट बना शुरू हुआ. लेकिन साल 1980 में ग्लूको नाम बदलकर पार्ले जी रख दिया. लेकिन 87 साल बाद ये सफर खत्म हो गया. कंपनी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में पार्ले के प्रोडेक्शन में काफी गिरावट आई हुई थी. इसलिए कंपनी को बंद करना पड़ा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
यूनिट के मालिक चौहान परिवार ने अब इस फैक्ट्री को बंद करने का फैसला किया था. अब इस फैक्ट्री का क्या इस्तेमाल किया जाएगा, यह साफ नहीं हो सका है.
 

Tags