नई दिल्ली. सरकारी बैंकों की हड़ताल और पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में फैली अशांति के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की मियाद को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है. पहले आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी.
जिन लोगों ने अब तक आईटीआर फाइल नहीं किया है उनके लिए यह खुशखबरी ही है. सरकार की ओर से मिली एक सप्ताह से ज्यादा की अवधि का लाभ उठाते हुए अब तसल्ली से इसे फाइल किया जा सकता है.
वित्त मंत्रालय की नई घोषणा के मुताबिक अब देश भर के करदाता आगामी 5 अगस्त तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.