Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हनीमून कपल के बीच कबाब में हड्डी बना तेंदुआ

हनीमून कपल के बीच कबाब में हड्डी बना तेंदुआ

मेरठ से एक नवविवाहित जोड़े नैनीताल के तल्लीताल बाजार स्थित एक होटल में हनीमून मनाने आए थे. वे होटल के रूम में सो रहे थे. रूम में सुबह तेंदुआ घुस आया. कपल ने तेंदुए को देख कंबल में छुपकर जान बचाई. इनकी शादी मई में हुई थी.

हनीमून, कपल, नैनीताल, रूम, तेंदुआ
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2016 02:46:46 IST
नई दिल्ली. मेरठ से एक नवविवाहित जोड़े नैनीताल के तल्लीताल बाजार स्थित एक होटल में हनीमून मनाने आए थे. वे होटल के रूम में सो रहे थे. रूम में सुबह तेंदुआ घुस आया. कपल ने तेंदुए को देख कंबल में छुपकर जान बचाई. इनकी शादी मई में हुई थी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बताया जा रहा है कि तेंदुए के पीछे कुत्तों का एक झुंड पड़ा था. उन्हीं से जान बचाने के लिए तेंदुआ कपल के रूम की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर आ गया. तेंदुए ने कमरे में पलंग के नीचे कुछ पल बिताने के बाद बाथरूम में छलांग लगाई. कपल ने मौका पाकर उसे बाथरूम में बंद कर दिया, जिससे उनकी जान बच पाई.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इसके बाद उन्होंने होटल स्टाफ को बुलाया. शोर को सुनकर तेंदुआ बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर बाहर निकल गया. सूचना मिलते ही चिड़ियाघर और वन महकमे के भी कर्मचारी होटल पहुंचे, परन्तु तब तक तेंदुआ भाग चुका था.
 
 

Tags