Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हवा में 200 फीट की ऊंचाई पर लटककर रचाई शादी

हवा में 200 फीट की ऊंचाई पर लटककर रचाई शादी

यूं तो आपने बहुत सारी अनोखी शादियां देखी होगी. फाइव स्टार चॉकलेट वाला विज्ञापन भी आपने देखा होगा जिसमें दौड़ते हुए शादी होती है, लेकिन हवा में लटककर शादी करना आपने शायद ही देखा होगा. महाराष्ट्र में ऐसी ही एक शादी हुई है.

महाराष्ट्र, शादी, हवा, कोल्हापुर, जयदीव यादव, रेशमा, विशालगढ़ की पहाड़ी
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2016 03:53:47 IST
मुंबई. यूं तो आपने बहुत सारी अनोखी शादियां देखी होगी. फाइव स्टार चॉकलेट वाला विज्ञापन भी आपने देखा होगा जिसमें दौड़ते हुए शादी होती है, लेकिन हवा में लटककर शादी करना आपने शायद ही देखा होगा. महाराष्ट्र में ऐसी ही एक शादी हुई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई यह शादी खूब चर्चा में है. यहां के जयदीप यादव ने रेशमा के साथ विसालगढ़ की पहाड़ियों में 200 फीट की ऊंचाई पर लटककर शादी की है. दरअसल जयदीप माउंटेन स्पोर्ट्स और हिल राइडर्स एंड हाईकर्स के सदस्य हैं और रेशमा भी एक ट्रैकर हैं. इससे पहले दोनों ने पहाड़ों पर खूब ट्रैकिंग की है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इन दोनों की ख्वाहिश थी कि उनकी शादी ऐसी हो जिसे जमाना याद रखे. फिर क्या था 100 बारातियों के बीच 200 फीट की ऊंचाई पर दोनों लटक गए. साथ ही पंडित जी भी लटके हुए मंत्र पढ़ रहे थे. हालांकि इस दौरान रीति-रिवाजों को कराने में कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

Tags