मुंबई. मुंबई के गोरेगांव स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग की खबर है, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीब 6 बजे लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.
आग इतनी भयावह है कि पांच दमकल की गाड़ियों और पानी के चार टैंकर को मौके पर भेजा गया है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों के पता नहीं चल पाया है.