Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आवारा कुत्तों को मारने के मामले पर SC में आज होगी सुनवाई

आवारा कुत्तों को मारने के मामले पर SC में आज होगी सुनवाई

देश में आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आवारा कुत्तों को मारने के लिए केंद्रीय नियमों के तहत कदम उठाने का आदेश दिया था. हालांकि कोर्ट ने इससे जुड़े हाईकोर्ट के फैसलों पर रोक लगाने से मना कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट, आवारा कुत्ता, बॉम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, याचिका
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2016 06:06:44 IST
नई दिल्ली. देश में आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आवारा कुत्तों को मारने के लिए केंद्रीय नियमों के तहत कदम उठाने का आदेश दिया था. हालांकि कोर्ट ने इससे जुड़े हाईकोर्ट के फैसलों पर रोक लगाने से मना कर दिया था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
केरल और बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस तरह के कुत्तों को मारने के तरकीब को सही ठहराया था. इन फैसलो में कहा गया था कि लोगों की जिंदगी आवारा कुत्तों से ज्यादा जरुरी है. कई पशु अधिकार संस्थाओं ने इन फैसलों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि लोगों के लिए खतरा बने आवारा कुत्तों को मारने का कानून लगभग सभी राज्यों में है. इन कानूनों में आवारा कुत्तों को आबादी से दूर रखने के उपाय करने की भी बात कही है.

Tags