लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज कोतवाली में फरियादी से पैर दबवाते हुए एक दारोगा जी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दारोगा जी रामयज्ञ यादव एक फरियादी से पैर दबवा रहे हैं, हालांकि वीडियो सामने पर एसएसपी ने यादव को सस्पेंड कर दिया गया है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दारोगा जी कुर्सी पर मजे में बैठकर पैर दबवा रहे हैं. दारोगा पर यह भी आरोप है कि बात नहीं मानने पर वह फरियादियों की खूब पिटाई भी करता था. मामले तो गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने यादव को निलंबित कर दिया गया है.