Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ये हैं यूपी के दारोगा जी, फरियादी से करवाते हैं पैर की मालिश

ये हैं यूपी के दारोगा जी, फरियादी से करवाते हैं पैर की मालिश

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज कोतवाली में फरियादी से पैर दबवाते हुए एक दारोगा जी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दारोगा जी रामयज्ञ यादव एक फरियादी से पैर दबवा रहे हैं, हालांकि वीडियो सामने पर एसएसपी ने यादव को सस्पेंड कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश, मोहनलालगंज, दारोगा, पैर की मालिश, एसएसपी, रामयज्ञ यादव
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2016 09:09:36 IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज कोतवाली में फरियादी से पैर दबवाते हुए एक दारोगा जी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दारोगा जी रामयज्ञ यादव एक फरियादी से पैर दबवा रहे हैं, हालांकि वीडियो सामने पर एसएसपी ने यादव को सस्पेंड कर दिया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दारोगा जी कुर्सी पर मजे में बैठकर पैर दबवा रहे हैं. दारोगा पर यह भी आरोप है कि बात नहीं मानने पर वह फरियादियों की खूब पिटाई भी करता था. मामले तो गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने यादव को निलंबित कर दिया गया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags