श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला उनके घर पर किया गया है. शिक्षा मंत्री के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने दो पेट्रोल बम फेंककर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई, जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
हालांकि हमले के वक्त मंत्री जी घर पर नहीं थे. हमले में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल पुलिस हादसे की जगह पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
इससे पहले भी हो चुका है हमला
बता दें कि ऐसा हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी नईम अख्तर पर हमला किया जा चुका है. यह हमला उत्तर कश्मीर के एक गांव में उस वक्त किया गया था, जब वह कानून-व्यवस्था की स्थिति और अस्पताल प्रबंधन का जायजा लेने के बाद लौट रहे थे. उसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर पथराव करना शुरू कर दिया था, लेकिन उस हमले में भी वो बाल-बाल बचे थे.