Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • स्मार्टफोन ‘फ्रीडम-251′ की डिलीवरी शुरू, 65000 को मिला

स्मार्टफोन ‘फ्रीडम-251′ की डिलीवरी शुरू, 65000 को मिला

सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने का दावा करने वाली कंपनी मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने फिर से अपने हैंडसेट्स 'फ्रीडम 251' की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने सोमवार को दावा किया कि उसने 65000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है.

स्मार्टफोन, रिंगिंग बेल्स, फ्रीडम 251, डिलीवरी, रजिस्ट्रेशन
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2016 06:15:57 IST
नई दिल्ली. सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने का दावा करने वाली मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपने हैंडसेट्स ‘फ्रीडम 251’ की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने सोमवार को दावा किया कि उसने 65000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत मात्र 251 रुपये है. करीब 15 दिनों पूर्व कंपनी ने दावा किया था कि उसने फ्रीडम 251 की 5000 इकाइयों की डिलीवरी शुरू कर दी है.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कंपनी ने इसी साल फरवरी में 30 जून तक 25 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य बनाया था. रिंगिंग बेल्स की ओर से इतनी कम कीमत पर स्मार्टफोन का ऑफर आने पर पूरे देश से करीब सात करोड़ उपभोक्ताओं ने फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, हालांकि इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने के कारण कंपनी की साइट ही क्रैश कर गई थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कंपनी के अनुसार फोन की डिलीवरी पूरी तरह कैश ऑन डिलीवरी आधार पर की जा रही है. ग्राहकों को स्मार्टफोन मिलने के बाद ही पैसे देने होंगे. स्मार्टफोन की डिलीवरी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमांचल, बिहार, उत्तराखंड, नयी दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की जाएगी है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, 65000 इकाइयों की डिलीवरी के साथ ही फ्रीडम 251 की संख्या 70000 इकाई हो जाएगी.
 

Tags