मुंबई. स्पेनिश टेल्गो ट्रेन ट्रायल के बीच डेढ़ घंटे की देरी से मुंबई पहुंची है. दरअसल यह ट्रेन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण स्पीड के कमी की वजह से यह 14 घंटों में मंबई सेंट्रल स्टेशन नहीं पहुंच सकी. बता दें कि भारत ने यह ट्रेन स्पेन से खरीदी है.
130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड
रिपोर्ट्स के अनुसार इस रूट पर इसकी स्पीड अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है. ट्रेन के कोच पूरी तरह से हाईस्पीड में चलने के लिए बनाए गए हैं. इनका वजन बहुत कम है, जिससे मुड़ते समय स्पीड को कम करना जरूरी नहीं है.
ट्रेन की खासियत
वहीं परीक्षण दल में शामिल एक वरिष्ठ रेल अधिकारी के अनुसार ट्रेन में नौ डिब्बे हैं और इसके डिब्बे काफी हल्के हैं. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मोड़ पर भी रफ्तार कम किए बिना दौड़ सकती है. ट्रेन में 4500 एचपी का डीजल इंजन लगा हुआ है.