Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भारी बारिश के कारण डेढ़ घंटे देरी से मुंबई पहुंची टेल्गो ट्रेन

भारी बारिश के कारण डेढ़ घंटे देरी से मुंबई पहुंची टेल्गो ट्रेन

स्पेनिश टेल्गो ट्रेन ट्रायल के बीच डेढ़ घंटे की देरी से मुंबई पहुंची है. दरअसल यह ट्रेन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण स्पीड के कमी की वजह से यह 14 घंटों में मंबई सेंट्रल स्टेशन नहीं पहुंच सकी. बता दें कि भारत ने यह ट्रेन स्पेन से खरीदी है.

टेल्गो ट्रेन, मुंबई, दिल्ली, ट्रायल रन, सेंट्रल स्टेशन, बारिश
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2016 07:21:29 IST
मुंबई. स्पेनिश टेल्गो ट्रेन ट्रायल के बीच डेढ़ घंटे की देरी से मुंबई पहुंची है. दरअसल यह ट्रेन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण स्पीड के कमी की वजह से यह 14 घंटों में मंबई सेंट्रल स्टेशन नहीं पहुंच सकी. बता दें कि भारत ने यह ट्रेन स्पेन से खरीदी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 
130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार इस रूट पर इसकी स्पीड अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है. ट्रेन के कोच पूरी तरह से हाईस्पीड में चलने के लिए बनाए गए हैं. इनका वजन बहुत कम है, जिससे मुड़ते समय स्पीड को कम करना जरूरी नहीं है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
 
ट्रेन की खासियत
 
वहीं परीक्षण दल में शामिल एक वरिष्ठ रेल अधिकारी के अनुसार ट्रेन में नौ डिब्बे हैं और इसके डिब्बे काफी हल्के हैं. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मोड़ पर भी रफ्तार कम किए बिना दौड़ सकती है. ट्रेन में 4500 एचपी का डीजल इंजन लगा हुआ है.

Tags