Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में भारी बारिश, अंबिका नदी में आ सकती है बाढ़

गुजरात में भारी बारिश, अंबिका नदी में आ सकती है बाढ़

गुजरात के डांग जिले में भारी बारिश से मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं. लगातार 24 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से अम्बिका नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. नदी के 4 पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसकी वजह से 20 गांवों से संपर्क भी टूट चुका है.

अम्बिका नदी, बाढ़, भारी बारिश, डांग जिला, यातायात, खतरा, सापुतारा घाट मार्ग
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2016 08:34:45 IST
अहमदाबाद. गुजरात के डांग जिले में भारी बारिश से मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं. लगातार 24 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से अंबिका नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. नदी के 4 पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसकी वजह से 20 गांवों से संपर्क भी टूट चुका है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अंबिका नदी के कुमारबंध, चिखल्दा कॉजवे और आहवा के कई कॉजवे पर पानी आ जाने से इलाकों से संपर्क भी टूट चुका है. बारिश की वजह से खतरे को देखते हुए गिराधोध झरने पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है.  
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बारिश की वजह से सापुतारा घाट मार्ग पर चट्टान खिसक गई है, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. खासकर महाराष्ट्र को जोड़ने वाले रास्ते पर यातायात बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

Tags