Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नासिक में मूसलाधार बारिश से अलर्ट जारी, NDRF की टीम रवाना

नासिक में मूसलाधार बारिश से अलर्ट जारी, NDRF की टीम रवाना

देश के आधे हिस्सों में भारी बारिश का कहर छाया हुआ है. महाराष्ट्र के नासिक में मूसलधार बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खबर है कि हालात को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को नासिक के लिए रवाना कर दिया गया है.

बारिश, महाराष्ट्र, नासिक, NDRF, मूसलाधार, हाई अलर्ट
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2016 17:27:39 IST
नासिक. देश के आधे हिस्सों में भारी बारिश का कहर छाया हुआ है. महाराष्ट्र के नासिक में मूसलधार बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खबर है कि हालात को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को नासिक के लिए रवाना कर दिया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मॉनसून एक ऐसा मेहमान जिसके आने का लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया था, लेकिन मॉनसून अपने साथ इस कदर तबाही लाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था. जब मौसम विभाग दावा कर रहा था कि इस बार अच्छी बारिश होगी तो हर कोई खुश था, लेकिन इस बारिश ने मौत का ऐसा सिलसिला शुरू किया है जिसने देश भर को दहला दिया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर चट्टान खिसक गई हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. खासकर महाराष्ट्र को जोड़ने वाले रास्ते पर यातायात बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

Tags