Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई-गोवा हाईवे पुल हादसा: 8 शव मिले, सर्च ऑपरेशन जारी

मुंबई-गोवा हाईवे पुल हादसा: 8 शव मिले, सर्च ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा हाईवे में हुए पुल हादसे में 22 लापता लोगों में अब तक 8 के शव मिल चुके हैं, लेकिन 14 लोग अब भी लापता हैं. NDRF की टीमें अब भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.

मुंबई-गोवा हाईवे, पुल हादसा, महाराष्ट्र, रायगढ़, महाड, सावित्री नदी, बारिश, लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2016 07:37:44 IST
रायगढ़. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा हाईवे में हुए पुल हादसे में 22 लापता लोगों में अब तक 8 के शव मिल चुके हैं, लेकिन 14 लोग अब भी लापता हैं. NDRF की टीमें अब भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने का भी एलान किया जा चुका है. 
 
 
बता दें कि मंगलवार की रात को रायगढ़ के नजदीक महाड में सावित्री नदी पर बना पुल भारी बारिश को झेल नहीं पाया और अचानक टूट गया, जिसकी वजह से 2 बसों समेत कई वाहन सैलाब में बह गए थे, वहीं लगभग 22 लोग लापता भी हो गए थे. हालांकि लापता लोगों के बारे में अभी सही जानकारी उपलब्ध नहीं है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जिन दो बसों के बहने की बात कही जा रही है उनमें से एक राजापुर से बोरीवेली और दूसरी जयगढ़ से मुंबई जा रही थी. 

Tags