Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कट्टरपंथी संगठन ने दी इरोम शर्मिला को जान से मारने की धमकी

कट्टरपंथी संगठन ने दी इरोम शर्मिला को जान से मारने की धमकी

मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को कट्टरपंथी संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरन लेडी के नाम से मशहूर शर्मिला को यह धमकी उनके मणिपुर से बाहर शादी करने और चुनाव लड़ने के फैसले पर दी गई है.

मणिपुर, इरोम शर्मिला, अलायंस फॉर सोशियलिस्ट यूनिटी,कांगलेईपाक, ASUK, एनआरआई, हत्या, चुनाव, AFSPA, भूख हड़ताल, मणिपुर विधानसभा
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2016 13:34:25 IST
इंफाल. मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को कट्टरपंथी संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरन लेडी के नाम से मशहूर शर्मिला को यह धमकी उनके मणिपुर से बाहर शादी करने और चुनाव लड़ने के फैसले पर दी गई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक स्वतंत्र मणिपुर की मांग करने वाले संगठन अलायंस फॉर सोशियलिस्ट यूनिटी,कांगलेईपाक (ASUK) ने शर्मिला को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने मणिपुर के अलावा बाहर के एनआरआई लड़के से शादी की तो उसको अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है.
 
संगठन ने कहा कि पूर्व में बहुत से क्रांतिकारी नेताओं की चुनाव जीतने के बाद वादों से भटक जाने पर हत्या भी हो चुकी है. गौरतलब है कि 44 वर्षीय शर्मिला पिछले 16 सालों से विवादित कानून AFSPA को हटाने के लिए भूख हड़ताल पर हैं और 9 अगस्त को वह अपना अनशन खत्म करने वाली हैं. इसके साथ ही शर्मिला ने ऐलान किया है कि वह मणिपुर से बाहर शादी करेंगी और मणिपुर विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगी.

Tags