Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शराबबंदी: दस थानेदार सस्पेंड, अब दस साल तक नहीं मिलेगा थाना

शराबबंदी: दस थानेदार सस्पेंड, अब दस साल तक नहीं मिलेगा थाना

शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार कितनी गंभीर है, इसका प्रमाण इसी से मिलता है कि अपने इलाके में शराबबंदी पर लगाम लगाने में नाकाम रहे 10 थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनके प्रमोशन पर भी सरकार ने रोक लगा दी है.

बिहार, शराबबंदी, नीतीश कुमार, थानेदार, थाना, एडी़जी, सुनील कुमार
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2016 15:05:51 IST
पटना. शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार कितनी गंभीर है, इसका प्रमाण इसी से मिलता है कि अपने इलाके में शराबबंदी पर लगाम लगाने में नाकाम रहे 10 थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनके प्रमोशन पर भी सरकार ने रोक लगा दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सस्पेंड किए गए थानेदारों का 10 साल तक कोई प्रमोशन नहीं होगा और न ही वे किसी थाने में अपनी सेवा देंगे. पुलिस एडी़जी सुनील कुमार के मुताबिक इस लिस्ट में 6 ट्रेनी पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सस्पेंड किए गए थानेदारों में रूपौली, सुल्तानगंज, मोतिहारी मुफ्फसिल, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, जहानाबाद के मखदुमपुर, चांद, डिहरी, मरंगा, रून्नीसैदपुर और बैरगनिया थानों के थानेदार शामिल हैं.
 
बता दें कि शराबबंदी के नए कानून लागू करते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि शराबबंदी में कोताही बरतने पर इलाके के थानेदारों को तलब किया जाएगा.

Tags