भारी बारिश से धीमी हुई मुंबई की रफ्तार, हाईटाइड की आशंका
भारी बारिश से धीमी हुई मुंबई की रफ्तार, हाईटाइड की आशंका
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. लगातार हो रही बारिश ने मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है. सड़कें और रेल पटरियां पानी में डूब गई हैं, जिसकी वजह से यातायात में काफी परेशानी आ रही है. जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम होने से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. लगातार हो रही बारिश ने मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है. सड़कें और रेल पटरियां पानी में डूब गई हैं, जिसकी वजह से यातायात में काफी परेशानी आ रही है. जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम होने से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए हाईटाइड की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने 2 बजकर 41 मिनट पर 4.31 मीटर ऊंचा हाईटाइड आने का अनुमान जताया है. मुंबई, ठाणे, नवीं मुंबई में 48 घंटे में जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बारिश की वजह से कई दफ्तरों की छुट्टी भी कर दी गई है.