Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कॉलड्रॉप हुई तो दस मिनट का फ्री टॉकटाइम !

कॉलड्रॉप हुई तो दस मिनट का फ्री टॉकटाइम !

कॉल ड्रॉप का भूत उपभोक्ताओं का पीछा छोड़े ना छोड़े कंपनियों की जान तो नहीं ही छोड़ेगा. कॉल ड्रॉप की वजह से एक ओर उपभोक्ता कंपनियों से नाराज हैं तो दूसरी ओर सरकार ने भी इन पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.

वोडाफोन, कॉल ड्रॉप, इंटरनेट, इंटरनेट डाटा, डाटा, डाटा पैक, vodafone, Call drop issue
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2016 08:15:08 IST
दिल्ली. कॉल ड्रॉप का भूत उपभोक्ताओं का पीछा छोड़े ना छोड़े कंपनियों की जान तो नहीं ही छोड़ेगा. कॉल ड्रॉप की वजह से एक ओर उपभोक्ता कंपनियों से नाराज हैं तो दूसरी ओर सरकार ने भी इन पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. इस सरदर्दी से छुटकारा पाने के लिए भारत में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन अपने उपभोक्ताओं के लिए डिलाइट्स बोनांजा नाम से एक स्कीम लेकर आई है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अगर किसी कारण से वोडाफोन उपभोक्ता की कॉल कट जाती है और बातचीत बाधित होती है तो कंपनी उन्हें दस मिनट का मुफ्त टॉकटाइम देगी. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपने इंटरनेट डाटा शुल्क में 67 प्रतिशत की में भी कटौती की है.
 
कॉल ड्रॉप से बात न कर पाने पर ग्राहक को 199 पर ‘BETTER’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद उनके नंबर पर दस मिनट का टॉकटाइम डाल दिया जाएगा. प्रीपेड ग्राहक टॉकटाइम का फायदा अगले दिन आधी रात तक उठा सकते हैं. जबकि पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ये सुविधा बिल की अवधि पूरी होने तक उपलब्ध रहेगी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
हालांकि अभी ये सुविधा तभी मिलेगी जब ग्राहक एक ही सर्किल में वोडाफोन के नेटवर्क पर ही कॉल कर रहे हों. फिलहाल ये सुविधा एक महीने के लिेए ही लागू रहेगी. हर ग्राहक सिर्फ एक बार ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है.  
 

Tags