गया. बिहार के गया में तुगलकी पंचायत का हैरान करने वाला सुनने में आया है. यहां एक दलित छात्रा के साथ छह महीने के रेप की सजा पंचायत ने 1000 रुपए और 51 बार उठक-बैठक तय की. नाराज परिजनों ने महिला थाना में शिकायत के बाद रेप के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. यह मामला गया जिले के सिद्धपुर की पंचायत का है.
रिपोर्ट्स के अनुसार पंचायत के फैसले से पहले आरोपी और उसकी परिवार वालों ने मिलकर लड़की का अबॉर्शन करा दिया था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. रेप पीड़िता 15 साल की है और उसके मुताबिक घटना के दिन वह स्कूल से लौट रही थी. तभी आरोपी ने उसका रेप कर दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता के परिजन जब पंचायत में गए तो आरोपी को 1000 रुपए और 51 बार उठक-बैठक की सजा दी. उसके बाद परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जब आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट करवाया.