Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, रेप की सजा 1000 रुपए

बिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, रेप की सजा 1000 रुपए

बिहार के गया में तुगलकी पंचायत का हैरान करने वाला सुनने में आया है. यहां एक दलित छात्रा के साथ छह महीने के रेप की सजा पंचायत ने 1000 रुपए और 51 बार उठक-बैठक तय की. नाराज परिजनों ने महिला थाना में शिकायत के बाद रेप के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. यह मामला गया जिले के सिद्धपुर की पंचायत का है.

गया, पंचायत, परिजन, रेप पीड़ित, अबॉर्शन, तुगलकी फरमान
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2016 08:30:29 IST
गया. बिहार के गया में तुगलकी पंचायत का हैरान करने वाला सुनने में आया है. यहां एक दलित छात्रा के साथ छह महीने के रेप की सजा पंचायत ने 1000 रुपए और 51 बार उठक-बैठक तय की. नाराज परिजनों ने महिला थाना में शिकायत के बाद रेप के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. यह मामला गया जिले के सिद्धपुर की पंचायत का है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार पंचायत के फैसले से पहले आरोपी और उसकी परिवार वालों ने मिलकर लड़की का अबॉर्शन करा दिया था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. रेप पीड़िता 15 साल की है और उसके मुताबिक घटना के दिन वह स्कूल से लौट रही थी. तभी आरोपी ने उसका रेप कर दिया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Hindi News Android App | Facebook | Twitter
 
रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता के परिजन जब पंचायत में गए तो आरोपी को 1000 रुपए और 51 बार उठक-बैठक की सजा दी. उसके बाद परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जब आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट करवाया.

Tags