छपरा. बिहार के छपरा जिले में फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट वायरल होने के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी करने के साथ ही इलाके में धारा-144 लगा दी गई है.
जिले में पुलिस बल के साथ-साथ आईजी और डीआईजी भी कैंप कर रहे हैं. छपरा के मकेर में सोशल मीडिया और फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद कई इलाकों में तनाव अब भी कायम है. शांति कायम रखने के प्रयास में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है.
डीएम ने कहा है कि घटना के बाद असामाजिक तत्व संचार माध्यमों के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, टि्वटर के माध्यम से अफवाह फैलाकर शांति भंग कर सकते हैं इसलिए ही इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है.
हालांकि, सरकारी इंटरनेट, इंट्रानेट, एनआईसी, सरकारी बैंक, रेलवे में यह सुविधा जारी रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस या धरना-प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.