Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका

मुंबई में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका

मुंबई के करीब भिवंडी के हनुमान टेकरी में रविवार सुबह दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई. मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका है.

Mumbai, accident, मुंबई, rain, भिवंडी, Bhiwandi, 3-Storey Building Collapses, building collapsed
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2016 05:40:57 IST
मुंबई: मुंबई के करीब भिवंडी के हनुमान टेकरी में रविवार सुबह दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई. मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका है.
 
इनख़बर से जुड़ें एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ठाणे के कमिश्नर ई रविचंद्रन ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही आपदा नियंत्रण दल मौके के लिए रवाना हो गया है. साथ ही स्थानीय दमकल कर्मियों को भी वहां राहत और बचाव के कामों में लगाया जा चुका है. एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
 
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इमारत में 2-3 परिवार रहते थे. इस इमारत को ‘खतरनाक इमारत’ की श्रेणी रखा गया था. इमारत में रह रहे लोगों को स्थानीय निकाय ने इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किए थे. दो दिन पहले ही इस बिल्डिंग के पानी की सप्लाई भी काट दी गई थी. 
 
इसके पहले 31 जुलाई को भिवंडी में भारी बरसात के बीच तीन दो मंजिला बिल्डिंगें धराशाई हो गई थी. इसमें चार बच्चों और तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की जान चली गई थी.

 

Tags