Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गाय के मुद्दे पर BJP-RSS पर भड़के नीतीश, बोले- इतना प्यार है तो रखें शाखाओं में

गाय के मुद्दे पर BJP-RSS पर भड़के नीतीश, बोले- इतना प्यार है तो रखें शाखाओं में

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और संघ पर गौ-रक्षा को लेकर जुबानी हमला किया है. नीतीश ने भाजपा और संघ पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर उन्हें गाय से इतना ही प्यार है तो उन्हें ले जाकर शाखाओं में रख लेना चाहिए.

बिहार, मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, बीजेपी, संघ, गौ-रक्षा, शाखाओं
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2016 09:46:49 IST
नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और संघ पर गौ-रक्षा को लेकर जुबानी हमला किया है. नीतीश ने भाजपा और संघ पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर उन्हें गाय से इतना ही प्यार है तो उन्हें ले जाकर शाखाओं में रख लेना चाहिए. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कानपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में नीलगायों को मरवाने वाले अपने फैसले को भी जायज बताया. उन्होंने कहा अगर संघ और भाजपा के लोगों को गायों से इतना ही प्यार है तो उन्हें गायों और नीलगायों को ले जाकर अपनी शाखाओं में रखना चाहिए. नीतीश ने नीलगायों को मरवाने वाले अप ने बयान को जायज ठहराते हुए कहा कि नीलगाय बिहार के किसानों के लिए भयंकर परेशानी बन गई थीं, लेकिन जब हम लोगों ने उन्हें मारने का फैसला किया तो मेनिका गांधी जानवरों के अधिकारों की बात करने लगीं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
नीतीश ने संघ को सलाह देते हुए कहा कि यूपी में उन्हें गौ रक्षा शाखा खोल लेनी चाहिए. जिससे पशुओं की वजह से सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट कम हो जाएं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने से मना करने वाले भाजपा नेता भी लेदर के जूते पहनते हैं. 

Tags