Inkhabar

Hello Network के नाम से Orkut ने की वापसी

एक समय था जब सोशल मीडिया की दुनिया का ऑरकुट ही इकलौता बादशाह हुआ करता था. बाद में फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट् के आने पर लोगों ने ऑरकुट और उसके फाउंडर Orkut Buyukkokten को भुला दिया.

ऑरकुट,  हेल्लो नेटवर्क, hello network,  Orkut Buyukkokten
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2016 15:08:24 IST

एक समय था जब सोशल मीडिया की दुनिया का ऑरकुट ही इकलौता बादशाह हुआ करता था. बाद में फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट् के आने पर लोगों ने ऑरकुट और उसके फाउंडर Orkut Buyukkokten को भुला दिया. हलांकि इस दौरान Buyukkokten खाली नहीं बैठे रहे. 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
2014 में ऑरकुट के बंद हो जाने के बाद अब फिर से Orkut Buyukkokten ने हेल्लो नेटवर्क के नाम से वापसी की है. हेल्लो नेटवर्क पर आप अपने पैशन के अनुसार कम्युनिटी बना सकते हैं और फॉलो कर सकते हैं. इसे ऑरकुट का री लॉन्च कहा जा सकता है.  
 
इस बारे में  Buyukkokten ने ऑरकुट डॉट कॉम पर एक खत में लिखा है. जिस पर उन्होंने ऑरकुट से जुड़े उन लम्हो को याद किया है जब 2014 में ऑरकुट को  बंद किया गया था.
 
इस खत में Buyukkokten ने हेल्लो नेटवर्क के बारे में लिखा है कि यह लाइक्स नहीं लव पर आधारित सोशल मीडिया एप्प होगी. बता दें कि हेल्लो नेटवर्क एप्लिकेशन के रूप में लांच किया गया है. हालांकि फ़िलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं है. 
 
 

Tags