Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रिलायंस जिओ के बाद अब Airtel लेकर आया अनलिमिटेड कालिंग प्लान

रिलायंस जिओ के बाद अब Airtel लेकर आया अनलिमिटेड कालिंग प्लान

भारती एयरटेल ने भी रिलायंस जिओ की तर्ज पर अनलिमिटेड कालिंग प्लान की घोषणा की है. एयरटेल अब 1,119रुपये में में अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉल्स का ऑप्शन देगा.

रिलायंस जिओ,  अनलिमिटेड कालिंग,  भारती एयरटेल, airtel, reliance, jio,
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2016 17:20:30 IST
नई दिल्ली. भारती एयरटेल ने भी रिलायंस जिओ की तर्ज पर अनलिमिटेड कालिंग प्लान की घोषणा की है. एयरटेल अब 1,119रुपये में में अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉल्स का ऑप्शन देगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एयरटेल की माने तो उनके पोस्टपेड कस्टमर्स इस खास प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग के साथ साथ एसएमएस और डाटा पैक का लाभ ले सकेंगे. 
 
माना जा रहा है कि भारती एयरटेल ने यह कदम रिलायंस के जिओ सिम के मुकाबले में उतारा है. रिलायंस ने हाल ही में अपने ‘लाइफ’ मोबाईल के दाम 25% तक गिराए थे. लाइफ मोबाइल फोन जिओ सिम के साथ आता है जो कस्टमर्स को 90 दिन तक अनलिमिटेड डाटा और कालिंग फेसिलिटी देता है. 
 
 

Tags