नई दिल्ली. भारती एयरटेल ने भी रिलायंस जिओ की तर्ज पर अनलिमिटेड कालिंग प्लान की घोषणा की है. एयरटेल अब 1,119रुपये में में अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉल्स का ऑप्शन देगा.
एयरटेल की माने तो उनके पोस्टपेड कस्टमर्स इस खास प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग के साथ साथ एसएमएस और डाटा पैक का लाभ ले सकेंगे.
माना जा रहा है कि भारती एयरटेल ने यह कदम रिलायंस के जिओ सिम के मुकाबले में उतारा है. रिलायंस ने हाल ही में अपने ‘लाइफ’ मोबाईल के दाम 25% तक गिराए थे. लाइफ मोबाइल फोन जिओ सिम के साथ आता है जो कस्टमर्स को 90 दिन तक अनलिमिटेड डाटा और कालिंग फेसिलिटी देता है.