मुजफ्फरपुर. बिहार में सीमा सुरक्षा बल को भारी सफलता मिली है. एसएसबी ने मुजफ्फरपुर जिले से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3 डेटोनेटर और 14 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते उनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए सभी को दबोच लिया है. इन सभी की गिरफ्तारी चंदनपट्टी हाई स्कूल के पीछे से एक बगीचे से हुई. इनके पास से 3 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.