Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार : गरीबनाथ धाम में मची भगदड़, जलाभिषेक करते कई कांवरिये घायल

बिहार : गरीबनाथ धाम में मची भगदड़, जलाभिषेक करते कई कांवरिये घायल

सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ के मंदिर में आज अफरातफरी के बाद भगदड़ मच गई. जिससे जलाभिषेक कर रहे कई कांवडिए घायल हो गए. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंदिर में स्थिति काबू से बाहर होते देखकर डीएम, एसएसपी, एसडीओ को खुद मोर्चा संभालना पड़ा.

सावन, बाबा गरीबनाथ, जलाभिषेक, कांवडिए
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2016 05:52:02 IST
पटना. सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ के मंदिर में आज अफरातफरी के बाद भगदड़ मच गई. जिससे जलाभिषेक कर रहे कई कांवडिए घायल हो गए. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंदिर में स्थिति काबू से बाहर होते देखकर डीएम, एसएसपी, एसडीओ को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बताया जा रहा है कि डाक बम के रूट में परिवर्तन करने से सबसे पहले सरैयागंज टावर चौक पर भगदड़ मची. पहले डाक बम को साहू पोखर, परती टोला होते हुए मंदिर की ओर बढना था. मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण डाक बम की कतार को सरैयागंज टावर की ओर जाने वाली राह में मोड़ दिया गया. अचानक बढ़ी भीड़ से यहां लगभग ढाई बजे रात्रि में भगदड़ मची. उसके बाद सूतापट्टी मोड़, कंपनीबाग चौक, कलेक्ट्रेट गेट और इमलीचट्टी प्वाइंट पर भगदड़ मची.  
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इससे पूर्व पहलेजा से जल लेकर पहुंचे कांवरियों ने रविवार रात से ही जल अर्पण शुरू किया. तीन बजे तक स्थानीय श्रद्धालु भी शहर के चारों ओर से जुटने लगे. अचनाक भीड़ बढ़ने का एक कारण यह भी रहा. भगदड़ में चोटिल लोगों को स्थानीय शिविरों में प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेजा गया. कुछ घायल सदर अस्पताल भी भेजे गये. 

Tags