Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Amazon की ग्रेट इंडियन सेल शुरू, इन डील्स को जाने ना दें हाथ से

Amazon की ग्रेट इंडियन सेल शुरू, इन डील्स को जाने ना दें हाथ से

अमेज़ोन की ग्रेट इंडियन सेल शुरू हो चुकी है और शॉपिंग करने का सही समय आ गया है. 10 अगस्त रात 11.59 बजे तक चलने वाली इस सेल के दौरान आपको कई ख़ास डील्स भारी डिस्काउंट के साथ amazon.in पर मिल जाएंगी.

अमेज़ोन, ग्रेट इंडियन सेल, amazon, great indian sale, deals
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2016 11:56:11 IST
नई दिल्ली. अमेज़ोन की ग्रेट इंडियन सेल शुरू हो चुकी है और शॉपिंग करने का सही समय आ गया है. 10 अगस्त रात 11.59 बजे तक चलने वाली इस सेल के दौरान आपको कई ख़ास डील्स भारी डिस्काउंट के साथ amazon.in पर मिल जाएंगी. ऐसे में हम बता रहे हैं उन कुछ ख़ास डील्स के बारे में जिन्हें आपको हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
13 से 19 हज़ार में लें LED TV 
 
अगर आप एलईडी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको माइक्रोमैक्स का 31इंची एचडी टीवी आपको 13,299 रुपये में  मिल जाएगा. माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल साइट पर इसकी कीमत  17,000 रुपये है. इसी तरह का सैमसंग का 32इंची एचडी टीवी 34% डिस्काउंट के साथ 18,490 में उपलब्ध है. एल.जी और फिलिप्स के एचडी टीवी भी इस दौरान 18-19 हज़ार तक की कीमत पर मिल जाएंगे.
 
कंप्यूटर्स पर भी है आकर्षक डिस्काउंट
 
अगले 6 घण्टों के लिए एप्पल मैक बुक प्रो आपको 33% डिस्काउंट के साथ 78,900 की जगह 52,799 रुपये में मिल रहा है. मैक बुक प्रो के अलावा मैक बुक एयर और अन्य लैपटॉप्स पर भी भारी डिस्काउंट यहां मिल रहा है. लेनोवो का आईडिया पैड इस दौरान 22,799 रुपये में उपलब्ध है.
 
ब्रांडेड हेडफोन्स पर मिल रहा है 64% तक का डिस्काउंट
 
हेडफोन्स और इयरफोन्स पर भी ग्रेट इंडियन सेल में अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. Sennheiser CX 180 Street II In-Ear Headphone 19% डिस्काउंट के साथ 799 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा JBL T150A इन इयर हेडफोन 64% डिस्काउंट के साथ 1,799 की जगह 649 रुपये में आपके हो सकते हैं. इस डील का लाभ अगले 4 घण्टों तक आप उठा सकते हैं. 
 
 

Tags