Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लहर के कहर से जिंदगी की ऐसी जंग आपने देखी नहीं होगी

लहर के कहर से जिंदगी की ऐसी जंग आपने देखी नहीं होगी

बारिश और बाढ़ से बेहाल हिंदुस्तान में अनहोनी की आहट है. तबाही का रेड-अलर्ट है. अगले 48 घंटे में आसमान से आफत की बारिश होने वाली है. तबाही की बाढ़ और मुसीबत बढ़ाने वाली है. अगले आधे घंटे तक हम आपको देश में जल-तांडव की एक-एक तस्वीर दिखाएंगे.

बारिश, हिंदुस्तान, इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज शो, रेड-अलर्ट
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2016 16:04:27 IST
नई दिल्ली. बारिश और बाढ़ से बेहाल हिंदुस्तान में अनहोनी की आहट है. तबाही का रेड-अलर्ट है. अगले 48 घंटे में आसमान से आफत की बारिश होने वाली है. तबाही की बाढ़ और मुसीबत बढ़ाने वाली है. अगले आधे घंटे तक हम आपको देश में जल-तांडव की एक-एक तस्वीर दिखाएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सैलाब के बीच एक मकान की छत पर चार लोग फंसे हैं.ऊपर हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. पहले वायुसेना के हेलिकॉप्टर से ट्रॉली लटकाई गई. बारिश और तेज हवा के बीच काफी देर तक हेलकॉप्टर से बैलेंस बनाया गया. बैलेंस बनाकर हेलिकॉप्टर की ट्रॉली उस छत पर पहुंचाई गई जहां लोग फंसे हैं. चारों लोग ट्रॉली में बैठे फिर हेलिकॉप्टर में इन्हें ट्रॉली समेत बिठाया गया.
 
 
 राजस्थान के भीलवाड़ा की एक मंदिर में रामायण का पाठ चल रहा था. तभी मेनाली नदी में बाढ़ आ गई . नदी किनारे मंदिर सैलाब में घिर गया. तीन बच्चे और एक व्यक्ति ने वहां धर्मशाला की छत पर चढ़कर जान बचाई. लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी एसपी ने रेस्क्यू टीम को बुलाया लेकिन वो कामयाब नहीं हुए बाद में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई. वीडियो पर क्लिक कर देखिए  पूरा शो
 

Tags