नई दिल्ली. हिमालय के घने जंगलों में देश के जांबाज जवानों ने ऐसा ऑपरेशन चलाया कि दुश्मनों का दिल दहल गया. आज हम बात कर रहे हैं. ऑपरेशन ‘रेड हंट’ की जिसके निशाने पर थे नक्सली.
वो नक्सली जो पहाड़ों पर जंगलों में छिपकर रहते हैं और आए दिन किसी न किसी बड़ा वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे ही नक्सलियों के सफाये के लिए हिमालय पर उतरा देश का वो कमांडो दस्ता जिसके आगे बड़े से बड़ा दुश्मन भी पानी मांगता है.
इंडिया न्यूज आज आपको दिखाने जा रहा है. ऑपरेशन हिट एंड रेड हंट फायरिंग, कॉम्बिंग और नक्सलियों को मार गिराने के शॉट्स का मोंटाज. जमीन पर लेटकर और घात लगाए आगे बढ़ते इन दो जवानों को. इन दोनों ने घास-फूस की ऐसी ड्रेस पहन रखी है जैसे कोई जंगलमैन हों जमीन पर धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए इन्हें अपने टार्गेट पर पहुंचना है. इंडिया न्यूज के शो ऑपरेशन ‘रेड हंट’ में देखिए दुश्मनों का दिल दहल देहला देने वाली वीडियो