Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बुलंदशहर में NH-91 पर फिर से गैंगरेप, लड़की को कार से फेंका

बुलंदशहर में NH-91 पर फिर से गैंगरेप, लड़की को कार से फेंका

बुलंदशहर में फिर से गैंगरेप हुआ है. ऑल्टो सवार 4 बदमाशों ने नोएडा से लड़की को अगवा करके बुलंदशहर के एनएच 91 पर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद लड़की को कार से फेंककर सभी बदमाश फरार हो गए हैं. लड़की की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बुलंदशहर, गैंगरेप, कार, नोएडा
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2016 11:00:44 IST

बुलंदशहर. बुलंदशहर में फिर से गैंगरेप हुआ है. ऑल्टो सवार 4 बदमाशों ने नोएडा से लड़की को अगवा करके बुलंदशहर के एनएच 91 पर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद लड़की को कार से फेंककर सभी बदमाश फरार हो गए हैं. लड़की की हालत  गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

इससे पहले भी इसी हाइवे से जा रहे एक नोएडा के परिवार को दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक कर 5 आदमियों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ गैंगरेप किया, जिसके बाद चार पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया. निलंबित किए गए अधिकारियों में बुलंद शहर के एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और एसओ शामिल हैं.

 वहीं सोमवार की देर शाम गैंगरपे के मुख्य आरोपी सलीम बावरिया सहित 3 अन्य आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. 

Tags