Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सुपर सनक: सोने की कार लेकर घूमते हैं दुबई में शेख

सुपर सनक: सोने की कार लेकर घूमते हैं दुबई में शेख

भारत में सोने के सिर्फ जेवरात बनवाएं जाते हैं लेकिन दुबई में लोग सोने की कार में चलते हैं यहां सोने की कार में चलना एक शौक और दूसरा शान की बात मानी जाती है इसे दिखावा भी कहा जा सकता है यहां सोने की कार और सोने के टॉयलेट आम बात है.

Champions trophy, Pakistan, South Africa, Duckworth lewis method, Rain effected match, Sport News
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2016 06:11:59 IST
नई दिल्ली. भारत में सोने के सिर्फ जेवरात बनवाएं जाते हैं लेकिन दुबई में लोग सोने की कार में चलते हैं यहां सोने की कार में चलना एक शौक और दूसरा शान की बात मानी जाती है इसे दिखावा भी कहा जा सकता है यहां सोने की कार और सोने के टॉयलेट आम बात है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसे देख कर तो आप समझ ही गए होंगे की दुबई के लोग कैसी जिंदगी जीते होंगे. बता दें कि दुबई के शेख खाना खाना खायंगे तो सोने के बर्तनों में, वो सोयेंगे तो सोने के बिस्तर पर वो घूमने निकलेंगे तो सोने की कार में.
 
बता दें कि दुनिया भर में दुबई के शेख ही इस प्रकार के सबसे ज्यादा काम करने वाले लोगों में गिने जाते हैं. इनके पास बड़ी मात्रा में पैसा होता है जिसके कारण ये अपने शौक में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं करते. इंडिया न्यूज के शो शेखों की ‘सुपर सनक’ में देखिए ऐसे ही हैरान करने वाली शेखों की सनक. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

Tags