Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने की मनचले की धुनाई

छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने की मनचले की धुनाई

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवती के द्वारा मनचले की जमकर धुनाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मनचला युवती से रोजाना छेड़छाड़ करता था. जिससे परेशान होकर युवती को ये कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरोपी को पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है.

college girl, beating, eve teaser, Molestation
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2016 09:25:36 IST
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवती के द्वारा मनचले की जमकर धुनाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मनचला युवती से रोजाना छेड़छाड़ करता था. जिससे परेशान होकर युवती को ये कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरोपी को पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ठाणे में कॉलेज की छात्रा ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक मनचले को ढंग से सबक सिखाया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक स्थानीय कॉलेज की छात्रा है. आरोपी उस रोजाना कॉलेज आने-जाने के दौरान परेशान करता था. शुरुआत में तो युवती ने आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन जब युवती की चेतावनी के बावजूद आरोपी नहीं माना तो युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर खुद को अपने ही घर में बंदी बना लिया. इस दरम्यान युवती ने आत्महत्या की कोशिश भी की. 
 
जब इस बात का परिजनों को पता चला तो उन्होंने स्थानीय एनसीपी विधायक जितेंद्र के साथ लोगों की मदद से छेड़छाड़ करते मनचले को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. बाद में आरोपी को स्थानीय नौपाडा पुलिस थाने में सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है. 
 
 
 
 

Tags