Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सावधान: आज बैंक न जाएं, काम नहीं होगा

सावधान: आज बैंक न जाएं, काम नहीं होगा

नई दिल्ली/चंडीगढ. कुछ मांगों को लेकर एसबीआई के पांच सहायक बैंक आज बंद रहेंगे. स्टेट सेक्टर बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन(एसएसबीईए) के अनुसार एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारी एक देशव्यापी हडताल कर रहे हैं.  दरअसल, हड़ताली बैंकों की मांग है कि सहायक बैंकों का मूल बैंक में विलय करने का प्रस्ताव लागू न किया जाए. इसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2015 04:39:49 IST

नई दिल्ली/चंडीगढ. कुछ मांगों को लेकर एसबीआई के पांच सहायक बैंक आज बंद रहेंगे. स्टेट सेक्टर बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन(एसएसबीईए) के अनुसार एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारी एक देशव्यापी हडताल कर रहे हैं. 

दरअसल, हड़ताली बैंकों की मांग है कि सहायक बैंकों का मूल बैंक में विलय करने का प्रस्ताव लागू न किया जाए. इसी पर एसएसबीईए में सहायक बैंकों- स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ पटियाला की यूनियनें शामिल हैं.
 

Tags