Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मनमोहन ने मारा मोदी को ताना, बताया बेहतर सेल्समैन और मैनेजर

मनमोहन ने मारा मोदी को ताना, बताया बेहतर सेल्समैन और मैनेजर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तीर चलाए.  मनमोहन ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के मामले में बेहतर हैं. मनमोहन ने स्पष्ट कहा कि मैं यह स्वीकार करता हूं कि मेरा उत्तराधिकारी मुझसे बेहतर सेल्समेन, इवेंट मैनेजर और कम्यूनिकेटर है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2015 11:35:47 IST

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तीर चलाए.  मनमोहन ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के मामले में बेहतर हैं. मनमोहन ने स्पष्ट कहा कि मैं यह स्वीकार करता हूं कि मेरा उत्तराधिकारी मुझसे बेहतर सेल्समेन, इवेंट मैनेजर और कम्यूनिकेटर है. 

मोदी सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में मनमोहन ने कहा कि कांग्रेस को अपने शासनकाल को लेकर डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कांग्रेस शासन की कई पहल की री-पैकेजिंग एनडीए सरकार कर रही है. मनमोहन ने मोदी सरकार के आर्थिक विकास के दावों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ” एक ऐसी खुशफहमी फैलाई जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 2014-15 से जीडीपी ग्रोथ ने फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली है. लेकिन इस दावे पर सरकार के अंदर और बाहर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं.” यूपीए शासनकाल से तुलना करते हुए पूर्व पीएम ने कहा, ”यूपीए ने 7.5 % आर्थिक विकास की दर हासिल की थी, जो कि सोशल सेक्टर में किए इसके शानदार कामों से मिली थी.”

IANS से भी इनपुट 

Tags