Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एयर इंडिया का बंपर धमाका ऑफर, 1777 रुपए में कराएगी हवाई सफर

एयर इंडिया का बंपर धमाका ऑफर, 1777 रुपए में कराएगी हवाई सफर

नई दिल्ली. निजी विमानन कंपनियों की ओर से सस्ते हवाई सफर का ऑफर दिए जाने के बाद एयर इंडिया भी इस होड़ में शामिल हो गई है. एयर इंडिया ने घरेलू 66 स्टेशनों पर सफर कराने के लिए 1,777 रुपए की टिकट की पेशकश रखी है. इसमें सभी तरह के शुल्क शामिल हैं. इस स्कीम के तहत पैसेंजर 10 से 12 जून तक टिकट बुक करा सकेंगे और इन टिकटों पर एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक सफर कर सकेंगे. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2015 05:23:02 IST

नई दिल्ली. निजी विमानन कंपनियों की ओर से सस्ते हवाई सफर का ऑफर दिए जाने के बाद एयर इंडिया भी इस होड़ में शामिल हो गई है. एयर इंडिया ने घरेलू 66 स्टेशनों पर सफर कराने के लिए 1,777 रुपए की टिकट की पेशकश रखी है. इसमें सभी तरह के शुल्क शामिल हैं. इस स्कीम के तहत पैसेंजर 10 से 12 जून तक टिकट बुक करा सकेंगे और इन टिकटों पर एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक सफर कर सकेंगे. 

आपको बता दें कि जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर एशिया जैसी कंपनियां पहले ही सस्ती टिकटों का ऑफर दे चुकी हैं. 

Tags