Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खुशखबरी: तत्काल टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा आधा पैसा

खुशखबरी: तत्काल टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा आधा पैसा

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट पर नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2015 10:30:34 IST

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट पर नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब तत्काल बुकिंग की रिफंडिंग और टिकट बुक कराने के समय में बदलाव किया जाएगा.

नए नियम के तहत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक केवल एसी श्रेणी के तत्काल टिकट बुक कराए जा सकेंगे. जबकि 11 बजे से 12 बजे तक का समय केवल गैर वातानुकूलित श्रेणियों (एसी) की तत्काल बुकिंग के लिए निर्धारित होगा. साथ ही प्रीमियम व तत्काल टिकट रद्द (कैंसिल) कराने पर अब यात्रियों को 50 फीसद तक राशि वापस की जाएगी.

हालांकि कंफर्म और प्रीमियम तत्काल टिकटों के कैंसिलेशन की स्थिति में कितना पैसा रिफंड किया जाएगा, इस पर पेंच फंसा हुआ है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से 8-10 दिन में सर्कुलर जारी किया जा सकता है. जिसके बाद एक जुलाई से यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकता है.

Tags